Published on August 4, 2021 1:36 pm by MaiBihar Media
गया, बिहार
गया स्थित वजीरगंज प्रखंड क़े दखिनगांव में अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि प्रमोद मार्केट में संचालित आशीर्वाद फाइनेंस गोल्ड लोन वजीरगंज शाखा में दो बाइक से चार की संख्या में अपराधी ग्राहक बनकर आए थे। अंदर दाखिल होने के बाद चारों अपराधियों ने पिस्टल प्वाइंट पर प्रबंधक और कर्मचारियों को लिया। इसके बाद दो किलोग्राम सोना और 3 लाख 29 हजार की नकदी की लूट की और फिर आराम से फरार होने में सफल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक दो बाइक से रहे 2-2 की संख्या में अपराधी अलग-अलग दिशाओं में निकल गए। इस बाबत सीसीटीवी में कैद हुए अपराधियों को लेकर खबर है, अपराधियों ने पिस्टल दिखा सोना और पैसा 4:44 में कब्जे में लिया और 4:59 में भाग निकले।
आपको बता दें कि गया-नवादा मुख्य पथ पर वजीरगंज चौराहा के निकट चंदन मार्केट में मन्नापुरम फाइनेंस लिमिटेड के अंतर्गत आशीर्वाद गोल्ड लोन संस्थान संचालित है। यहां अपराधी मंगलवार की शाम करीब 4:44 में पहुंचे। पिस्टल के बल पर कब्जे में लिया। करीब 15 मिनट तक कब्जे में लेने के दौरान आराम से अपनी मंशा को अंजाम दिया। 4 बजकर 59 मिनट में वे फरार हो गए। इस दौरान किसी को लूट की इतनी बड़ी वारदात की भनक तक नहीं लग सकी। अपराधियों के दो बाइक से आने और उनके चेहरे पर मास्क होने के फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। घटना के दौरान आशीर्वाद गोल्ड लोन के ऑफिस में मैनेजर सहित चार कर्मचारी मौजूद थे।
इधर-उधर की बात की फिर दो और आ गए, अलार्म बजते ही पीछे हटे थे।
कर्मचारियों ने वजीरगंज पुलिस को बताया कि सबसे पहले दो लुटेरे ग्राहक बनकर कुछ देर इधर-उधर की बात करते रहे। इसके बाद उनके दो अन्य साथी भी ऑफिस में घुस आए। उस समय संस्थान के मैनेजर बाहर नाश्ता के लिए गए हुए थे।