Published on August 3, 2021 10:41 pm by MaiBihar Media
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव राजधानी दिल्ली में लगातार सियासी मुलाकात कर रहे हैं। आज उन्होंने दिल्ली स्थित शरद यादव के आवास पहुंचकर उनकी हालात को जाना। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए राजनीति पर खुल कर बातचीत की। उन्होंने कहा है, कि अंतिम सांस तक लड़ाई जारी रहेगी।
शरद यादव से मिलने के बाद लालू यादव ने कहा है कि मैं दुआ करता करता हूं कि वह जल्द स्वस्थ हो, मुझे अफसोस है कि वे अस्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना और विभिन्न मुद्दों पर शरद यादव, मुलायम सिंह यादव और हम हमेशा एकजुट होकर मांग करते रहे हैं। आज सदन में सांसद के रूप में शरद यादव का ना होना सुना सा लगता है।
वहीं, ट्वीट कर लिखा है कि वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद भाई से मुलाक़ात कर स्वास्थ्य लाभ संबंधित जानकारी प्राप्त की। सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक असमानता के विरुद्ध हमारा लंबा संघर्ष रहा है। हम समाजवादियों का संघर्ष ही संस्कार है। सांप्रदायिकता और ग़ैर-बराबरी के ख़िलाफ अंतिम दम तक लड़ाई जारी रहेगी।
इसके साथ ही पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा कि थर्ड फ्रंट का बनाया जाना अच्छा कदम है। हम चाहते हैं कि तेजस्वी चिराग एक साथ हों। वहीं, उन्होंने दावा किया कि हम जल्द ही बिहार में अपनी सरकार बनाएंगे। जनता हम पर विश्वास करती हैं और जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे। इस दौरान पत्रकारों ने जब नीतीश को पीएम मैटेरियल बताए जाने से संबंधित सवाल किया तो लालू यादव ने कहा कि नीतीश लंबे समय से मटेरियल बताए जाते हैं और बीजेपी में कोई वैकेंसी ही नहीं है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की लगातार सियासी मुलाकात में जुटे हुए हैं। उनके इस मुलाकात से जहां सत्ताधारी दलों में बेचैनी है। वहीं, उन्होंने बार-बार देश हित में चिंता जाहिर कर आज थर्ड फ्रेंड बनाने की कवायद को बढ़िया कदम बता डाला।