Published on August 3, 2021 10:53 pm by MaiBihar Media
लोजपा के अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान आज राज्यपाल फागू चौहान से मिलने राज्यपाल भवन पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। इधर, ज्ञापन सौंपने से पहले चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए जोरदार हमला बोला और पीएम मैटेरियल बताए जाने पर चुटकी भी ली है। चिराग ने नीतीश के पेगासस जांच पर तंज कसा है। वहीं, उन्होंने लालू यादव के द्वारा तेजस्वी के साथ आने के सवाल पर कहा कि उन्हें धन्यवाद लेकिन अभी मेरी पहली प्राथमिकता आशीर्वाद यात्रा है।
चिराग पासवान ने राज्यपाल से मुलाकात से पहले एक ट्वीट किया और लिखा, ‘पीएम मटेरियल’ को लगता है पेगासस मामले की जांच होनी चाहिए और सृजन घोटाले का क्या होना चाहिए ? जांच ठंडे बस्ते में पड़े रहना चाहिए। नल-जल घोटाले की जांच और दोषियों को दंडित नहीं होना चाहिए ? पर उपदेश कुशल बहुतेरे….पेगासस मामले में जांच को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पेगासस जासूसी कांड की जांच कराने की जरूरत बताई थी। जिसके बाद चिराग ने यह तंज कसा है। वहीं, जानकारी के मुताबिक चिराग पासवान ने आज राज्यपाल को बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर यह ज्ञापन सौंपा है।
आपको बता दें कि इस ज्ञापन में जिक्र किया गया है कि बिहार में अपराधी भयमुक्त हो गए हैं और अपराधिक घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं। दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा प्रदेश की सड़कों पर मौत का तांडव मचाया जा रहा है। साथ ही ज्ञापन में दलितों एवं जनप्रतिनिधियों की हत्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। आगामी चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधियों को भी निशाना बनाया जा रहा है। मालूम हो कि हाल में हुई पूर्णिया और कटिहार में हत्याकांड को लेकर भी चिराग ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल को अवगत कराया है। चिराग यह पहला मौका नहीं जब नीतीश को लेकर अक्रामक हों, इससे पहले भी चिराग नीतीश को लेकर हमेशा हमलावर देखे गए हैं।