Published on August 24, 2021 4:14 pm by MaiBihar Media
बिहार, पटना
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सासंद चिराग पासवान आज पटना पहुंचने वाले हैं। खबर है कि वे पटना पहुंचते ही विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही चिराग पहले से आहूत आशीर्वाद यात्रा के चैथे चरण में गया, नवादा और नालंदा जिले की जनता-जनार्दन से आशीर्वाद लेंगे। चिराग का यह दौरा कई मायनों में खास होने वाला है, क्योंकि नीतीश पर हमलावर रहे चिराग मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा जाने वाले हैं। पार्टी नेता कई तरह के दावे कर रहे हैं। ऐसे में सभी की निगाहें चिराग के यात्रा पर होंगी। देखना होगा चिराग आशीर्वाद यात्रा के सहारे नीतीश के किले में किस तरह से शक्ति प्रदर्शन करते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक चिराग पासवान अपने चौथे चरण की आशीर्वाद यात्रा में 30 जुलाई को गया, 31 को नवादा और 01 अगस्त को नालंदा जिले की जनता-जर्नादन से आशीर्वाद लेंगे। आशीर्वाद यात्रा को लेकर तीनों जिलें के कार्यकर्ताओं और लोजपा के सभी नेताओं मे काफी उत्साह एवं जोश है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि विगत तीन चरणों के आशीर्वाद यात्रा में मिले अपार जनसमर्थन को लेकर आगामी कार्यक्रम की रणनीति पर भी लगातार बैठकों का दौर जारी है।
उन्होंने विगत कार्यक्रमों में मिले अपार जनसमर्थन और आशीर्वाद को लेकर उन तमाम जिलों के लोजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के प्रति पार्टी की ओर से अभार व्यक्त किया है और कहा है कि गया, नवादा, नालंदा में जिस उत्साह के साथ तैयारी की जा रही है। उससे आशीर्वाद यात्रा की सभी रिकाॅड टुटने की संभावना है।
आशीर्वाद यात्रा को लेकर पूरे गया शहर में जगह-जगह तोरण द्वार बनाये जा रहे है, लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी के स्वागत एवं सम्मान में पूरे गया शहर को होडिंग और बैनरों से पाटा जा रहा है। जगह-जगह पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के भव्य स्वागत को लेकर तैयारी की जा रही है। भट्ट का दावा है कि गया, नवादा और नालंदा की आशीर्वाद यात्रा ऐतिहासिक सफलता हासिल करेगी।