Published on August 24, 2021 4:13 pm by MaiBihar Media
बिहार में ग्रामीणों की तत्परता से एक बड़ा हादला टल गया। खबर है कि हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस अपलाइन में गया की तरफ से पंडित दीनदयाल रेलवे जंक्शन के लिए जा रही थी। इस दौरान टूटी पटरी देख दो ग्रामीणों ने ड्राइवर को टूटी पटरी दिखाई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रैक टूटने की खबर ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को दी जिसके बाद 45 मिनट के विलंब से हावड़ा एक्स्प्रेस को दूसरी लाइन से रवाना किया गया।
पूरी घटना कैमूर की है। जहां पंडित दीनदयाल और गया रेलखंड के बीच पुसौली रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पश्चिम कुदरा थाना क्षेत्र के घटांव गांव के दो किसान अपने खेतों की तरफ अपलाइन में रेलवे ट्रैक पकड़कर जा रहे थे। तभी उनकी नजर रेलवे ट्रैक की कटूटी पटरी पर पड़ गई। जब तक वो पुसौली स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना देते तब तक अपलाईन का सिग्नल ग्रीन हो गया और चंद मिनटों में ही अपलाइन से 2496 नंबर की हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस आती हुई दिखी। जिसके बाद किसान प्रेमचंद राम और राम प्रेवस अपने पास रहे लाल गमछी को लेकर चालक की तरफ ट्रेन रुकने का इशारा करने लगे। चालक ने मामले की कंभीरता को समझते हुए गाड़ी को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक लिया, जिससे हादसा टल गया।
इस बाबत स्टेशन मास्टर ने ग्रामीणों की तत्परता देखकर उनको सम्मानित किया और कहा कि इनकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। पुसौली रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने बताया कि हावड़ा-बिकानेर ट्रेन को हादसे का शिकार होने से बचाने के बाद दूसरी लाइन से 45 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया। पटरी का मरम्मतीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है, जो तुरंत जो जाएगा।