Published on August 24, 2021 4:13 pm by MaiBihar Media
रोहतास स्थित डेहरी मुफ्फसिल थाना छेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के सुअरा मोड़ के पास बाइक सवार दो अपराधियो ने मोटरसाइकिल से सासाराम जा रहे फल व्यवसायी से 7 लाख 85 हजार रुपये लूट का भाग गए। शाम 4 बजे बेखौफ अपराधियों ने आग्नेयास्त्र का भय दिखा मंगलवार को इस लूट की घटना कोअंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते एसपी आशीष भारती ने मौके पर पहुंच घटना में शामिल अपराधियो की धरपकड़ का आवश्यक निर्देश दिया। मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरे से अपराधियो की पहचान करने में जुटी है।
पुलिस के अनुसार सासाराम निवासी फल व्यवसायी कृष्णा कुमार अपने सहयोगी संजय कुमार के साथ डेहरी से बाइक से तगादा कर सासाराम लौट रहे थे। सुअरा मोड़ के पास तेज रफ्तार में एक बाईक पर सवार दो अपराधियो ने ओवर टेक कर उन्हें रोका। फिर आग्नेयास्त्र का भय दिखा कर रुपयों से भरा बैग ले भागे। उन्होंने बताया कि अपराधी रुपये लूट सासाराम की ओर भाग गए।
वहीं, एसडीपीओ विनोद कुमार रावत के अनुसार एसपी ने घटना स्थल पर पहुच आवश्यक निर्देश दिया है, अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। सीसीटीवी कैमरे से अपराधियो की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही अपराधीयो को पुलिस गिरफ्तार करेगी।
मौके पर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार, सासाराम नगर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह, डेहरी पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर संजय कुमार समेत विभिन्न थानों की पुलिस पहुंच अपराधियो की धर पकड़ को सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।