Published on August 24, 2021 4:13 pm by MaiBihar Media
पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इसबार के त्रिस्तरीय चुनाव में वार्ड सदस्य और सरपंच का चुनाव बैलेट पेपर से होगा। बाकी पद के लिए चुनाव ईवीएम से होगा। वहीं, यह भी खबर है कि चुनाव ,सितंबर माह में हो सकता है।
गौरतलब हो कि पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तैयारी में जुटा हुआ है। इसको लेकर लगातार जिलाधिकारियों से संपर्क कर संसाधन जुटाने एवं कोरोना तथा बाढ़ के स्थितियों से जानकारी ले रहा है। हाल में आयोग ने इस चुनाव में वोट डालने हेतु 16 दस्तावेज को मान्यता भी दिया है ताकि अधिक से अधिक मतदान हो सके।
वहीं, यूपी में योगी सरकार द्वारा दो बच्चे से अधिक वाले उम्मीदवारों को निकाय चुनाव में रोक लगाए जाने सम्बंधित ड्राफ्ट के बाद अब सूबे के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने पंचायत चुनाव को लेकर स्पष्ट कर दिया है। इस बार जो पंचायत का चुनाव होगा, वह पूर्व की तरह ही होगा। दो से अधिक बच्चे वाले भी चुनाव लड़ सकेंगे, क्योंकि इस चुनाव में कानून नहीं बना है। लेकिन हमलोगों को ये सोचना होगा कि समाज व देश के लिए जनसंख्या नियंत्रण बेहद जरूरी है।
मालूम हो कि यह बात उन्होंने शनिवार को अररिया के जैन धर्मशाला में त्रिस्तरीय पंचायत राज सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि चुनाव समय पर नहीं होने पर कुछ लोगों की मंशा थी कि अब पंचायत से लेकर जिप सदस्य व अध्यक्ष तक की कमान अधिकारी के हाथ में दे दिया जाए। लेकिन उन्होंने साफ तौर पर कहा चुनाव चाहे दो महीने में हो या दो साल-पांच साल में, चुने हुए जनप्रतिनिधि ही चुनाव होने तक कार्य करते रहेंगे। वे जनप्रतिनिधि के सम्मान के साथ किसी भी हाल में समझौता नहीं कर सकते हैं। मंत्री ने कहा कि उन्हें अब गांवों को स्मार्ट बनाना है इसके लिए प्रत्येक गांव के सभी वार्डो में आठ से दस स्ट्रीट लाइट व सीसीटीवी लगाने की योजना है।