Published on August 24, 2021 4:13 pm by MaiBihar Media
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग एवं जल संसाधन विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मधेपुरा, नालंदा, नवादा एवं पटना जिले के जिलाधिकारी भी इस समीक्षात्मक बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे हुए थे।
जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों की स्थिति से सीएम को कराया अवगत
मालूम हो कि बैठक में शामिल सभी जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिला में चल रहे राहत व बचाव कार्यों की स्थिति, वर्षापात की स्थिति, नावों की स्थिति, ड्राई राशन एवं दवा की उपलब्धता, शरण स्थलों के लिए चिह्नित स्थानों की स्थिति तथा तटबंधों की निगरानी संबंधित कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इसके पश्चात बैठक में मुख्यमंत्री सभी जिलाधिकारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने, आकलन करने और सहायता पहुंचाने संबंधित कई निर्देश दिए।
सीएम ने जिलाधिकारियों को दिया यह निर्देश
साथ ही जिलाधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सहायता पहुंचाने के साथ कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर कैंप लगाने तथा टीकाकरण कार्य करने का आदेश दिया। वहीं, उन्होंने बाढ़ की संभावित स्थिति पर नजर बनाए रखने एवं पूरी तरह सतर्क रहने और आगे की स्थिति के लिए तैयारी करने, लोगों के रिलीफ के लिए सभी प्रकार की मदद करने का आदेश दिया। जिलाधिकारियों से कहा कि लोगों के लिए राहत कैंप के साथ टीकाकरण, कोरोना की जांच ले लिए कैंप को अवश्य लगवाएं और पॉजिटिव पाए जाने पर लोगों के रहने एवं देखभाल की अलग से व्यवस्था कराई जाए। सर्वेक्षण के बाद हुई बैठक में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, चंचल कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस, आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी समेत विभिन्न जिलों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।