Published on August 24, 2021 4:12 pm by MaiBihar Media
बिहार सरकार ने दहेज उन्मूलन के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया था, जिसमें उन्होंने अपनी कामयाबी भी दिखाई। इस कुरीति को दूर करने के लिए कई तरह की रणनीति बनी और लोगों को जागरूक भी किया गया। बावजूद इसके आज भी दहेज के लिए लड़कियों को मारे जाने की खबरें थमी नहीं! आज भी बिहार में नवविवाहिता को सिर्फ इसलिए मार दिया जाता है, लड़की के घरवाले दहेज नहीं दे पाते हैं।
कुछ ऐसे ही खबर है छपरा जिले के तरैया थाना अंतर्गत फरीदपुर गांव की। जहां बताया जा रहा है कि दहेज के लिए ससुराल वालों के द्वारा एक नवविवाहिता को पीट-पीट कर हत्या कर दिया गया। मृतका तरैया थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी रमजान अली की 22 वर्षीय पत्नी नागरिन खातून हैं। नागरिन की हत्या की खबर मिलने के पश्चात मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके से पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।
फिलहाल पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है और बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। छानबीन में जुटी पुलिस का कहना है कि बरामद शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस के तरफ से जानकारी यह भी मिली कि इस संबंध में मृतका के मायके वालों के बयान पर दहेज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही इस मामले की पड़ताल करने के बाद करवाई की जाएगी।