Published on August 24, 2021 4:12 pm by MaiBihar Media
जहानाबाद के सेनारारी हत्याकांड मामले में फिर एक फैसला आया है। दरअसल, 14 दोषियों को पटना हाई कोर्ट द्वारा बरी करने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस अपील को एडमिट करते हुए बरी किए गए सभी अभियुक्तों को नोटिस जारी कर दिया। जिससे मामले में सरगर्मी बढ़ती नजर आ रही है।
मालूम हो कि गत 21 मई को पटना हाईकोर्ट ने सेनारी हत्याकांड मामले पर सुनवाई की और 14 दोषियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं होने व गवाही में विरोधाभास होने के कारण उन्हें बरी करने का आदेश दे दिया था। जबकि जहानाबाद निचली अदालत में 15 नवंबर 2016 को ने इस हत्याकांड के दोषियों में 11 को फांसी और 3 को उम्र कैद की सजा सुनाई थी।इस आदेश के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में अपील दायर करने के लिए अदालत के फैसले को चुनौती दी थी। जिसके बाद पटना हाईकोर्ट ने अपने फैसले में बरी करने का आदेश दिया था।
वहीं, अब मामले में उलटफेर देखते हुए मामला दर्ज करने वाले ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे डाली थी। जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की और हाईकोर्ट के फैसले को कहीं ना कहीं दरकिनार करते हुए आदेश जारी किया है।
मामले में एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने राज्य सरकार को इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने की सलाह दी थी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार की अपील को एडमिड करते हुए बरी हुए सभी को नोटिस जारी कर दिया है। अब देखना होगा कि कोर्ट आगे क्या फैसला सुनाता है? और नारी हत्याकांड मामले में किस तरह सामने आते हैं?