Published on August 24, 2021 4:11 pm by MaiBihar Media

केंद्र की मोदी सरकार ने कैबिनेट की विस्तार से पहले कई राज्यों के राज्यपालों की नई नियुक्ति की है। करीब आठ राज्यों के राज्यपाल बदले गए हैं। इस बीच मंत्रीमंडल को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। एक तरफ मीडिया कर्मियों से बातचित के दौरान मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा कि मंत्रीमंडल के विस्तार की बात हेतु आरसीपी सिंह अधिकृत किए गए है।आरसीपी सिंह हैं इस पर जवाब देंगे कहीं ना कहीं नीतीश कुमार ने विवादों से घिरने से बचने की कोशिश की। वहीं दूसरी तरफ चिराग ने मंत्रिमंडल को लेकर बड़ी चुनौती बढ़ा दी है। दरअसल, चिराग पासवान ने कहा है कि लोजपा कोटे से पारस गुट के कोई भी सांसद अगर मंत्री बनते हैं तो वे कोट तक पहुंचेंगे।

आशीर्वाद यात्रा को लेकर के बिहार पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में लोजपा कोटे से पशुपति पारस को मंत्री बनाए जाने पर उनकी पार्टी फूट व जनता के बीच न्याय की मांग करेगी। उन्होंने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर शुभकामनाएं दी और कहा कि वे स्वतंत्र रूप से किसी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन लोजपा के कोटे से कोई भी पारस गुटका मंत्रिमंडल में शामिल होता है तो वह कोर्ट तक पहुंचेंगे क्योंकि पार्टी का एकमात्र सांसद वे खुद हैं।

यह भी पढ़ें   बिहार में स्नातक व पीजी में नामांकन आवेदन करने की फिर बढ़ाई गई तिथि, जानिए

चिराग ने कहा कि पार्टी पशुपति कुमार पारस सहित पांच सांसदों की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी हैं। उन्होंने बताया, पार्टी संविधान के तहत राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय में उन्होंने पार्टी से बर्खास्त किया है। इसकी सूचना भारत निर्वाचन आयोग को दे दी गई है। चुनाव आयोग में आज भी लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मेरा नाम है और पार्टी एकमात्र सांसद मैं हूं।

बता दें कि चिराग पासवान मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इन बातों को कहा। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर एनडीए के घटक के रूप में पार्टी की स्थिति से अवगत भी करा दिया है।

यह भी पढ़ें   सारण और गाेपालगंज में वायरल फीवर का कहर, करीब 60 बच्चे बीमार
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.