Published on August 24, 2021 4:11 pm by MaiBihar Media
बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) की 66वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 29 जुलाई को होगी। इस बाबत आयोग के संयुक्त सचिव सचिव परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने शनिवार को बेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी। इसके लिए पटना में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 29 जुलाई को होने वाली परीक्षा के पहली पाली में सामान्य हिंदी व दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र की परीक्षा होगी। 30 जुलाई को एकल पाली में सामान्य अद्ययन द्वितीय पत्र की परीक्षा होगी
परीक्षा से पहले यहां से करें प्रवेश पत्र डाउलोड
जारी अधिसूचना के मुताबिक 31 जुलाई को एच्छिक वैकल्पिक विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी प्रवेश पत्र परीक्षा आरंभ होने के एक सप्ताह पहले बीपीएससी के बेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के तहत 691 पदों पर भर्ती की जाएगी।
पास करने वाले इन पदों पर होंगे बहाल
बता दें कि 66वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के तहत गन्ना उद्योग विभाग में ईंख पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग में नियोजन पदाधिकारी-जिला नियोजन पदाधिकारी, गृह विभाग में बिहार प्रोबेशन सेवा, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर कार्यापालक पदाधिकारी नगर विकास सह आवास विभाग, उपभोक्ता संरक्षण विभाग, गृह विभाग में काराधीक्षक, वाणिज्य कर विभाग में राज्य कर सहायक आयुक्त, निर्वाचन विभाग में अवर निर्वाचन पदाधिकारी में नौकरी लगेगी।