Published on August 24, 2021 4:11 pm by MaiBihar Media
सितामढ़ी : बिहार में पूर्ण शराबंदी के बाद भी आए दिन शराब बरामदी का मामला सामने आते ही रहता है। एक बार फिर कोरोना संकट के बीच तस्करों ने नए तरकीब का इजाद किया और अपना धंधा जारी रखा। खबर है कि एंबुलेंस में मरीज की जगह तस्करों ने शराब ढ़ोने का कारोबार जारी रखा। चौकन्ना नगर थाना पुलिस ने शनिवार को शहर से सटे रीगा रोड यादव नगर के समीप एक एंबुलेंस को पकड़ा। जिसमें से मरीज की जगह 855 बोतल विदेशी शराब की खेप देखकर हर कोई चकरा गया।
यूपी नंबर की एंबुलेंस को तस्करों ने किया इस्तमाल
मालूम हो कि यह एंबुलेंस सड़क के किनारे लावारिस स्थिति में खड़ी थी। पुलिस ने जांच का कार्य जारी रखा है और यूपी नंबर की इस एंबुलेंस को जब्त कर लिया है। हालांकि, एंबुलेंस के जरिये धंधेबाजों तक पहुंचना कोई मुश्किल कार्य नहीं है। अगर इसमें कोई लोचा नहीं हो तो एंबुलेंस की पहचान के साथ तस्कर को भी आसानी से पकड़ा जा सकता है।
पुलिस को मिली थी सूचना
मामले में थाना प्रभारी विकास कुमार राय ने कहा कि सूचना मिली ती कि रीगा रोड स्थित यादव नगर के समीप एक एंबुलेंस (यूपी67एफ/188) खड़ी है। इस एंबुलेंस से 855 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने हालांकि यह नहीं बताया कि एंबुलेंस में शराब की इतनी बड़ी खेप कैसे और किस तरह छुपाकर रखी हुई थी।