Published on August 24, 2021 4:11 pm by MaiBihar Media
वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर टाले गए पंचायत चुनाव को लेकर अब बिहार निर्वाचन आयोग तैयारी में जुटा हुआ है। पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटे राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन और निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। खबर है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारियों से 5 जुलाई तक रिपोर्ट की मांगी की है। साथ ही कर्मियों का कोरोना जांच भी हर हाल में सुनिश्चित करने का आदेश आयोग द्वारा दिया गया है।
10 चरणों में पंचायत चुनाव होगा संपन्न
इतना ही नहीं आयोग ने जिलाधिकारियों से 10 चरणों में प्रखंवार प्लान बनाने को कहा है। आयोग का कहना है कि प्लान मिलते ही चुनाव कराने की रणनीति बनाई जाएगी और उसे राज्य सरकार को भेजा जाएगा। फिलहाल चुनाव आयोग पंचायत चुनाव को 10 चरणों में कराने की प्लानिंग पर कार्य कर रहा है। वहीं, चुनाव में लगाए जाने वाले कर्मियों को लेकर आयोग का निर्देंश है कि चुनाव ड्यूटी में वैक्सीन लिये हुए कर्मी ही चुनाव कराने बुथ पर जाएंगे।
मतदान के तीसरे दिन होगी मतगणना
बता दें कि इस चुनाव में प्रत्याशियों को 11 से 12 दिनों का समय चुनाव प्रचार के लिए आयोग के तरफ से मिलेगा। पंचायत चुनाव में मतदान के तीसरे दिन मतगणना करायी जाएगी। इस त्रिस्तरीय चुनाव के साथ-साथ ग्राम कचहरियों के चुनाव में इस बार प्रत्याशियों को पर्चा भरने के लिए एक सप्ताह का समय मिल सकेगा। तीन दिनों में स्क्रूटनी का काम हो जाएगा, जबकि 2 दिनों का समय सिर्फ नाम वापसी के लिए रखा जाएगा। इस पंचायत चुनाव में 5 करोड़ से अधिक मतदाता इस बार पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के भाग्य तय करेंगे।